― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के लिए चार नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी, इन जिलों में...

उत्तराखंड के लिए चार नए केंद्रीय विद्यालयों को मंजूरी, इन जिलों में पढ़ेंगे बच्चे – Uttarakhand

Four new Kendriya Vidyalayas approved for Uttarakhand, children will study in these districtsFour new Kendriya Vidyalayas approved for Uttarakhand, children will study in these districtsFour new Kendriya Vidyalayas approved for Uttarakhand, children will study in these districtsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में देश में 85 नये केंद्रीय व 28 नवोदय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। इनमें से चार केंद्रीय विद्यालय उत्तराखंड में खुलेंगे। दो विद्यालय टिहरी के नरेंद्रनगर व मदन नेगी कस्बे में खोले जाएंगे।जबकि दो अन्य पौड़ी के कोटद्वार व अल्मोड़ा के द्वाराहाट में खुलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। मीडिया से बात करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि उत्तराखंड के अलावा, जम्मू-कश्मीर में 13, यूपी में पांच, एमपी में 11 स्कूल खुलेंगे।राजस्थान में नौ, ओडिशा में आठ, झारखंड, त्रिपुरा और तमिलनाडु में दो-दो, हिमाचल-छत्तीसगढ़ में चार-चार, महाराष्ट्र, गुजरात-कर्नाटक में तीन-तीन, दिल्ली, केरल, असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी।