A four-year-old girl died while getting off the school bus, she was admitted just three days ago; family mournsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)ऊधम सिंह नगर: गदरपुर के पिपलिया नंबर एक में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्कूल बस की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। मृतका तृषा मंडल का तीन दिन पहले ही आनंद पब्लिक स्कूल में एडमिशन हुआ था। दोपहर एक बजे स्कूल की बस से बच्ची उतर रही थी, तभी बस में तैनात अटेंडेंट बच्ची को सही से उतार नहीं पाया और बस आगे बढ़ गई। इस दौरान बच्ची बस के पिछले टायरों की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता का नाम तपन मंडल है। मृतका परिवार की एकलौती बेटी थी।
स्कूल बस से उतरते समय चार साल की बच्ची की मौत, तीन दिन पहले ही हुआ था एडमिशन; परिवार में मातम – Uttarakhand
