गंगनहर हुई बंद, सुखी हरकी पौड़ी।
हरिद्वार में गंगा का वार्षिक बंदी क्लोजर के चलते दशहरे की आधी रात से गंगा नहर को बंद कर दिया गया है। दरअसल यूपी सिंचाई विभाग के द्वारा हर साल गंगनहर की मरम्मत और गंगा घाटों के साफ सफाई के लिए यह वार्षिक क्लोजर किया जाता है।
इस बार दशहरा की आधी रात से शुरू हुआ यह गंगा क्लोजर के चलते 30 अक्टूबर तक गंगनहर बंद रहेगी। वही इस दौरान पवित्र हर की पौड़ी पर भी जल की मात्रा बहुत कम रहती है। जिसके चलते श्रद्धालुओ को काफी परेशानी होती हैं। वही सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के अधिकारियों का कहना है कि गंग नहर की मरम्मत के लिए यह वार्षिक क्लोजर किया जा रहा है जिसमें गंग नहर हर की पौड़ी पर स्नान लायक जल छोड़ा जाएगा।