― Advertisement ―

Homehindiराजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित किया गया गढभोज कार्यक्रम - my...

राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित किया गया गढभोज कार्यक्रम – my uttarakhand news

उत्तराखंडजीवन शैली

Share0

Advertisement

*राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में आयोजित किया गया गढभोज कार्यक्रम*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा गढ़भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गढ़वाली व्यंजनों को बनाकर तैयार किया गया।इन व्यंजनों में परंपरागत भोज्य सामग्री थी, जो नई पीढ़ी द्वारा भी पसंद की जा रही है। गढ़भोज कार्यक्रम का उद्देश्य नई की पीढ़ी को परंपरागत व्यंजनों से परिचय कराना और पहाड के विविधता भरे पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन को बढ़ावा देना है। भोज में भटवाणी, बाड़ी, गहथ के परांठे,मीठा भात,आलू के गुटके, घुमनी, छछेड़ा, फाणू तैयार किए गए। इस कार्यक्रम में अथिति के तौर पर बी पी पुरोहित,सदस्य राज्य व्यापार मित्र परिषद्,अभिभावक अध्यापक संघ के अध्यक्ष गोविंद सजवान, सुबोध विद्या मंदिर के संस्थापक राकेश गैरोला, सामाजिक कार्यकर्ता मनवर फरस्वान की गरिमामय उपस्थिति रही। संयोजक डॉ रंजू बिष्ट द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने वाले छात्राओं का धन्यवाद किया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ भावना मेहरा, डॉ विनीता नेगी, योगेंद्र लिंगवाल, राजेश चौहान, सतीश डिमरी उपस्थित रहे।

Share0