― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी! अब किताबों के साथ कापियां भी...

उत्तराखंड के छात्रों के लिए खुशखबरी! अब किताबों के साथ कापियां भी फ्री देगी सरकार – Uttarakhand

Good news for the students of Uttarakhand! Now the government will provide free copies along with booksGood news for the students of Uttarakhand! Now the government will provide free copies along with booksGood news for the students of Uttarakhand! Now the government will provide free copies along with booksइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 10 लाख स्कूली बच्चों को किताबों के साथ ही कापियां भी निशुल्क दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने बजट में इसका प्रावधान किया है। शनिवार को विपक्ष ने सदन में नियम 58 के तहत बदहाल शिक्षा व्यवस्था का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है और लगातार स्कूलों पर ताले लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में राज्य के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं जबकि कई स्थानों पर स्कूलों की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के खाली पदों का मामला भी उठाया। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विक्रम सिंह नेगी, लखपत बुटोला, भुवन कापड़ी, ममता राकेश, रवि बहादुर, विरेंद्र जाती, तिलक राज बेहड़, गोपाल राणा आदि ने अपने अपने क्षेत्र के स्कूलों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।जबाव में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पिछले तीन सालों के दौरान शिक्षा विभाग में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग में आठ हजार नियुक्तियां की गई हैं और कई पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य में स्कूली बच्चों को निशुल्क किताबों के साथ ही कापियां भी देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है।राज्य का एक भी स्कूल बंद नहीं होगाकांग्रेस विधायकों की ओर से स्कूल बंद होने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में कोई भी स्कूल बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिस गांव में एक भी बच्चा होगा वहां स्कूल बंद नहीं किया जाएगा और शिक्षक भी दिए जाएंगे। यदि किसी गांव में बच्चा है तो नया स्कूल खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों की स्थिति में सुधार के लिए क्लस्टर स्कूल भी खोल रही है ताकि लोगों को अच्छी पढ़ाई के साथ ही आवासीय व आवाजाही की सुविधा भी दी जा सके।