Good news for pilgrims of Kedarnath Dham, Darshan system changed, relief from long queuesइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Kedarnath Dham Yatra 2025: केदारनाथ धाम में इस बार यात्रा की शुरुआत के साथ ही एक बड़ी राहत की शुरुआत भी हुई है. पहले जहां भक्तों को बाबा केदार के दर्शन के लिए घंटों ठंडी हवाओं और बारिश-बर्फबारी के बीच लंबी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था, वहीं अब प्रशासन ने टोकन प्रणाली लागू कर दर्शन को सहज बना दिया है.दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु, नहीं मची अफरा-तफरीशुक्रवार को श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, लेकिन इस बार भीड़ में कोई अफरा-तफरी नहीं दिखी. मंदिर से एक किलोमीटर दूर संगम क्षेत्र के पास हेलीपैड बेस कैंप पर यात्रियों को टोकन दिए जा रहे हैं. इन टोकनों के माध्यम से श्रद्धालु अपने तय समय पर ही दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे न तो भीड़ लग रही है और न ही अव्यवस्था हो रही है.देहरादून से पहुंचे श्रद्धालु ने कहा, “पहली बार इतनी आसानी से दर्शन हुए, टोकन सिस्टम बहुत अच्छा है.” वहीं छत्तीसगढ़ से आई युवती ने कहा कि अब सुबह-सुबह लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं रही.”प्रशासन की इस नई व्यवस्था को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है और सभी इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. यह व्यवस्था आगे भी भीड़ नियंत्रण और भक्तों की सुरक्षा के लिहाज से अहम साबित हो सकती है.
केदारनाथ धाम के यात्रियों के लिए खुशखबरी, दर्शन की व्यवस्था बदली, लंबी लाइन से मिली राहत – Uttarakhand
