― Advertisement ―

Homehindiग्राफिक एरा अस्पताल ने ओपीडी व सर्जरी निशुल्क - my uttarakhand...

ग्राफिक एरा अस्पताल ने ओपीडी व सर्जरी निशुल्क – my uttarakhand news

उत्तराखंडस्वास्थ्य

Share0

देहरादून:- ग्राफिक एरा अस्पताल में ओपीडी और सर्जरी की सेवाएं एक हफ्ते के लिए निश्शुल्क कर दी गई हैं। इसके साथ ही आज (15 जून) से एक हफ्ते के लिए निशुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर शुरू किया जाएगा। इस दौरन विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
ग्राफिक एरा के प्रबंधन ने लोगों को बेहतरीन सेवाओं का लाभ देने के लिए यह कदम उठाया है। ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डा. कमल घनशाला ने बताया कि 15 से 21 जून तक ग्राफिक एरा अस्पताल में स्त्री रोग, बाल रोग, चर्म, ईएनटी, हड्डी, जनरल मेडिसिन और जनरल सर्जरी की ओपीडी में विशेषज्ञों की सेवाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान 15 से 18 जून तक सभी छोटे आपरेशन भी निशुल्क किए जाएंगे। ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डा. पुनीत त्यागी ने बताया कि हीट वेव से बच्चों पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों को देखते हुए बाल रोग विशेषज्ञों का विशेष शिविर 15 जून की सुबह शुरू कर दिया जाएगा। एक हफ्ते चलने वाले इस शिविर में बच्चों के लिए विशेषज्ञों की सेवाएं निशुल्क उपलब्ध रहेंगी। बाल रोग विशेषज्ञ डा. शांतनु शुभम ने बताया कि तेज गर्मी और हीट वेव के कारण बच्चों के शरीर में पानी की कमी, उल्टी दस्त, बुखार और दौरा पड़ने जैसी समस्याएं आ रही हैं। इनमें लापरवाही बरतना खतरनाक हो सकता है। ऐसे लक्षणों से पीड़ित बच्चों को खतरे से बचाने के लिए आयोजित इस शिविर में उनके साथ ही चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. गिरीश गुप्ता, डा. नंदिता गौतम, डा. ऋचा जोशी, डा. श्रेया मिश्रा और डा. सैयद मोईज अहमद शामिल रहेंगे।

Share0