हल्द्वानी: बिल्ली का रास्ता काटना शायद इसी को कहते है , ताजा खबर अनुसार हल्द्वानी रुद्रपुर रोड के बेलबाबा मंदिर समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें माँ बेटे की मौत हो गयी ।बताया जा रहा कि अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा आगया जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया और कार तेज़ी से एक पेड़ से टक्करा गयी और ये भीषण दुर्घटना हो गयी ।
मृतक हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, व बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष है ।
परिवार कल 15 दिसम्बर 2024 को मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे तब यह घटना हुई ,हादसे मे कार के उड़े परखच्चे बताते है कि हादसे में कार की स्पीड ज्यादा होना भी दुर्घटना का कारण बनी ।
Post Views: 11
Post navigation