― Advertisement ―

Homehindiहल्द्वानी :किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन...

हल्द्वानी :किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 15वें दिन भी जारी । – myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना के विरोध में भारी बरसात में भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे स्थानीय किसान
हल्द्वानी :किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति से जुड़े किसान अपने अधिकारों के लिए अब किसान महापंचायत की तैयारी में है ।समिति ने सभी दलों को खुला आमंत्रण दे सवाल पूछा है कि क्या रिंग रोड परियोजना की हल्द्वानी को जरूरत भी है या नहींसमिति के उपाध्यक्ष निक्की दुर्गापाल और सचिव लक्ष्मण सिंह बोरा के नेतृत्व में टीम ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और राजनीतिक गैर राजनीतिक संगठनों से मुलाकात कर समिति की ओर से लिखित आमंत्रण देना शुरू कर दिया है ।
धरना स्थल पर आज पुनः पूर्व सांसद वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ महेंद्र पाल पहुंचे , उन्होंने महा पंचायत को बेहद जरूरी बताया ।आज 25 सितंबर 2024 को जंगल किनारे बसे निवासी किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के धरना स्थल पर पहुंचे । समिति द्वारा 28 सितंबर 2024 को महापंचायत की घोषणा की है ।
इस दौरान मोहित बेलवाल,हेमंत बिष्ट,कैलाश कुल्याल,कैलाश क्विरा,दीपा रौतेला,किशन परगांई,पंकज दानी,दीपक बजावल,जगदीश बोरा,गुलशन दानी,नवीन चंद्र,विशाल बजवाल,सुखबीर सिंह,गगनप्रीत,सुरजीत सिंह,स्मित सिंह,करनैल सिंह आदि मौजूद रहें।


Post Views: 3

Post navigation