― Latest News―

Homehindiजनपद उत्तरकाशी :गंगनानी में यात्रियों को ले जा रहा हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6...

जनपद उत्तरकाशी :गंगनानी में यात्रियों को ले जा रहा हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 मौत की खबर – myuttarakhandnews.com

जनपद उत्तरकाशी :आज प्रातः 8 मई 2025 को करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना मिली ।
जानकारी अनुसार यह हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कम्पनी(Aerotrans Services Pvt. Ltd.)का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है।
यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड(हर्षिल) के लिए उड़ान पर था। हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे।
हेलीकॉप्टर सड़क से लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था ।हैल में पायलट सहित 07 लोग सवार थे, जिनमें 6 की घटनास्थल पर ही मृत्यु तथा 1 के घायल होने की सूचना प्राप्त हो गयी ।
हैलीकॉप्टर में सवार 04 यात्री मुम्बई तथा 2 आन्ध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं।
SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Post Views: 2

Post navigation