― Advertisement ―

Homehindiहरिद्वार पुलिस ने बिगड़े रईस जादो को सिखाया सबक दोस्तों के जाम...

हरिद्वार पुलिस ने बिगड़े रईस जादो को सिखाया सबक दोस्तों के जाम छलक कर निकले थे लांग ड्राइव पर – Uttarakhand

Haridwar police taught a lesson to the spoilt Raees Jado who had gone out on a long drive after drinking with his friendsHaridwar police taught a lesson to the spoilt Raees Jado who had gone out on a long drive after drinking with his friendsHaridwar police taught a lesson to the spoilt Raees Jado who had gone out on a long drive after drinking with his friendsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घटना का मंजर शायद ही किसी की आंखों से ओझल हो पाया हो वही ऊंच घरों के बिगलेड युवा फिर एक बार कुछ इसी तरह के हादसे को दावत दे रहे हैं लेकिन उत्तराखंड की मित्र पुलिस इन बिगड़े हुए रईस जादो को सबक सिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना नहीं चाहती कि हरिद्वार पुलिस ने कुछ ऐसे ही नशेड़ी युवाओं को कार सहित पकड़ लिया, हरिद्वार पुलिस ने कुछ युवकों को नशे की हालत में हिरासत में ले लिया,यह सभी नयी गाड़ी की लेने की खुशी में पार्टी करने निकले थे, पुलिस ने इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया और नयी कार को सीज कर दिया, राजधानी देहरादून में नयी इनोवा कार लेने की खुशी में पार्टी में छह युवकों ने ड्रिंक एंड ड्राइव की थी, जिसमें सभी की जान चली गई थी, गाड़ी में सनरुफ खोलकर बाहर सिर निकाल कर खड़े हुए थे इन युवाओं का सर से धड़ से अलग हो गया था, उसके बाद से देहरादून के साथ ही हरिद्वार सहित अन्य जिलों में ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान की मुहिम शुरू कर दी गई थी, बीते मंगलवार को हरिद्वार के सुमन नगर इलाके में एक नयी कार में सवार कुछ युवकों को शराब के नशे में चूर होकर गाड़ी चलते पकड़ लिया गया कार चालक बेहद शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और अन्य युवक भी नशे में चूर थे, पुलिस पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह लोग पार्टी करके लांग ड्राइव पर निकले हैं, पुलिस ने सभी का मेडिकल चेकअप कराया और गाड़ी को सीज कर दिया पुलिस के शिकंजे में आए युवकों में मानव त्यागी,छोटू सिंह, विक्रम सिंह, नरेंद्र शर्मा अभिषेक और अंकित कुमार शामिल हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रेमेद् डोभाल ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार पुलिस की ओर ड्रिंक एंड ड्राइव के सख्त अभियान शुरू किया गया है, जिससे ऐसी हादसे को रोका जा सके, पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ ही गाड़ियों का चालान काट रही है उन्होंने आम जनता से शराब पीकर वाहन न चलाने की पुर जोर अपील की है।