― Latest News―

Homehindiबलवाइयों व पुलिस के बीच भारी झड़प, लाठीचार्ज के बाद भगदड़

बलवाइयों व पुलिस के बीच भारी झड़प, लाठीचार्ज के बाद भगदड़




बलवाइयों व पुलिस के बीच भारी झड़प, लाठीचार्ज के बाद भगदड़

प्रदर्शनकारी पुलिस लाइन में घुसे, लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी भागे।
पुलिस लाइंस रेसकोर्स में परेड के दौरान बलवा मॉक ड्रिल की गई।
जनपद के सभी थानों/कार्यालयों/पुलिस लाइन /ट्रेनिंग के सभी फोर्स ने लिया ड्रिल मैं प्रतिभाग।
ड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड/घुड़सवार पुलिस/अश्रु गैस टीम/लाठी पार्टी/फायरिंग पार्टी ने किया अभ्यास।
प्रदर्शन कारियों ने पुलिस लाइन को घेरा, पुलिस ने लाठीचार्ज कर बलवाइयों को खदेड़ा।
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की गयी मॉक ड्रिल।
मॉक ड्रिल के माध्यम से एसएसपी देहरादून ने परखी दून पुलिस की तैयारियां।
प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस कर्मियों को कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास।
अभ्यास में एक्सपायर्ड अश्रु गैस का किया गया इस्तेमाल।