― Latest News―

*प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज*

  *प्रधानमंत्री का दौरा शीतकालीन पर्यटन को प्रमोट करने का बेहतरीन मौका: महाराज* *मोदी के 27 फरवरी के उत्तराखंड दौरे को लेकर शासन-प्रशासन मुस्तैद* देहरादून। प्रदेश के...
Homehindi*16 और 17 को राज्य में भारी पड़ेगा मौसम*

*16 और 17 को राज्य में भारी पड़ेगा मौसम*

*16 और 17 को राज्य में भारी पड़ेगा मौसम*
उत्तराखंड में मौसम के तेवर लगातार बदलते जा रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के उच्च हिमालयी वाले क्षेत्रों में कभी भारी बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है तो कभी निचले इलाकों में बारिश के बाद अगले दिन धूप खिलने का नजारा देखने को मिल रहा है
मौसम ने एक बार फिर बाद करवट ले लिया है जहां मैदानी जिले उधम सिंह नगर और हरिद्वार पूरी तरह से कोहरे की चपेट में आ चुके हैं और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वही पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट आ चुकी है। वहीं 16 जनवरी से 17 जनवरी को एक बार मौसम फिर से करवट लेने वाला है जिसके कारण बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड में ये दो दिन पहाड़ी और मैदानी जिलों के लिए भारी पड़ सकतें हैं।