― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, एक घायल -...

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, एक घायल – Uttarakhand

Helicopter crashes in Uttarkashi, Uttarakhand, 6 killed, one injuredHelicopter crashes in Uttarkashi, Uttarakhand, 6 killed, one injuredHelicopter crashes in Uttarkashi, Uttarakhand, 6 killed, one injuredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स घायल बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में हादसे के समय 7 लोग सवार थे. मिल रही जानकारी के अनुसार ये हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्सिल के लिए निकला था. ये हादसा किन कारणों से हुआ फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.इस घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तरकाशी जिले के डीएम घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है . इस घटना में जो शख्स घायल हैं उन्हें भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान कला सोनी, विजया रेड्डी, रूची अग्रवाल, राधा अग्रवाल, वेदावती कुमारी और रॉबिन सिंह के रूप में की गई है. रॉबिन सिंह इस हेलीकॉप्टर के पायलट थे.तकनीकी खामी से हुआ हादसा?हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ इसे लेकर जांच शुरू हो गई है. जांच टीम इस बात का करने में जुटी है कि क्रैश होने से पहले क्या कोई तकनीकी खामी आई थी. हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स की भी तलाश की जा रही है. ब्लैक बॉक्स हेलीकॉप्टर में क्रैश से पहले हुई खामियों के बारे में बता सकता है.