― Latest News―

Homehindiरुड़की में मानवता हुई शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव, पड़ताल...

रुड़की में मानवता हुई शर्मसार, नाले में मिला नवजात का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस – Uttarakhand

Humanity shamed in Roorkee, dead body of a newborn found in a drain, police busy investigatingHumanity shamed in Roorkee, dead body of a newborn found in a drain, police busy investigatingHumanity shamed in Roorkee, dead body of a newborn found in a drain, police busy investigatingइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.यहां पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवजात शिशु का शव गंदे नाले में पड़ा हुआ मिला. नवजात का शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस नवजात शिशु के माता-पिता की तलाश करने में जुटी हुई है.भगवानपुर थाना क्षेत्र के मक्खनपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गंदे नाले में नवजात शिशु का शव कीचड़ में सना हुआ पड़ा मिल. वहीं आसपास इलाके में नवजात शिशु का शव होने की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, वहीं भीड़ में शामिल किसी शख्स ने शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की.रुड़की में नाले में मिला नवजात का शवइसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से नवजात शिशु के शव को नाले से बाहर निकाला और शव कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया गया है कि शव मासूम बच्ची का है, जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आखिरकार नवजात बच्ची के मां बाप कौन हैं, क्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा ऐसा ही दम तोड़ता रहेगा, या फिर इस तरह की शर्मनाक घटनाओं पर अंकुश लग पाएगा. बहरहाल फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.वहीं सिविल अस्पताल के इमरजेंसी प्रभारी डॉ. भानु प्रताप शाक्य ने बताया कि 108 एंबुलेंस से भगवानपुर से एक नवजात शिशु के शव को लेकर अस्पताल पहुंची. जिसके माता पिता के नाम का भी कोई अता पता नहीं है, उन्होंने बताया कि नवजात का शव कीचड़ में सना हुआ है. शव किसी बच्ची का है, जिसके शरीर पर किसी तरह के कोई निशान भी नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही नवजात की मौत का पता चल सकेगा.