― Latest News―

Homehindiमैं बहुत प्यार करता हूं और फिर घिनौनी चाल, हरिद्वार में 16...

मैं बहुत प्यार करता हूं और फिर घिनौनी चाल, हरिद्वार में 16 साल की नाबालिग लड़की का गैंगरेप – Uttarakhand

I love you very much and then a disgusting trick, 16 year old minor girl gang raped in HaridwarI love you very much and then a disgusting trick, 16 year old minor girl gang raped in HaridwarI love you very much and then a disgusting trick, 16 year old minor girl gang raped in Haridwarइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all) बहुत भ्रष्टाचारी निकले छत्तीसगढ़ के IAS-IPS, कोई जेल में, किसी के यहां छापा, आ गई पूरी लिस्ट – April 7, 2025 छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से होगी बारिश, तापमान में गिरावट, जानें आज का हाल – April 7, 2025 छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे का खाका तैयार, खुलेंगे 50 नए सुरक्षा कैंप; जानिए क्या है पूरा प्लान – April 7, 2025हरिद्वार; उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। 16 साल की नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसाकर युवकों ने रेप किया है। आरोप है कि युवक नाबालिग लड़की को अपने घर ले गया, जहां दो लड़कों ने उसके साथ बारी-बारी रेप किया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनो आरोपी लड़के फरार हैं। पुलिस की ओर से फरार लड़कों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो लड़कों ने एक 16 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर ले जाकर रेप कर दिया।पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पोक्सो व दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।क्षेत्र निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि शनिवार की देर शाम को करीब चार बजे दो आरोपी उसकी 16 वर्षीय बहन को बहला फुसलाकर एक आरोपी के घर ले गए। जहां पर उनके द्वारा नाबालिग को डरा धमका कर उसके साथ रेप किया।दोनों आरोपियों ने नाबालिग के साथ रेप करने के बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग घर में पहुंचे, जहां पर उनके द्वारा आरोपियों के चंगुल से नाबालिग लड़की को मुक्त कराया।लोगों के आने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ दुष्कर्म समेत पोक्सो अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के साथ ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।