IAS Anand Bardhan becomes the new Chief Secretary, will assume charge from April 1इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)नैनीताल: प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्द्धन एक अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे।बता दें कि, बर्द्धन 1992 बैच के अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन वर्तमान में सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं।
IAS आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव, एक अप्रैल से संभालेंगे पदभार – Uttarakhand
