― Latest News―

Homehindiअगर आप भी है किसी नाबालिग से रिश्ते में तो ये खबर...

अगर आप भी है किसी नाबालिग से रिश्ते में तो ये खबर आपके लिए ! 14 वर्षीय छात्रा गर्भवती , 20वर्षीय युवक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार – myuttarakhandnews.com

हल्द्वानी : मामला यहां 14 वर्षीय कक्षा 8 में पढ़ने वाली किशोरी के गर्भवती होने का है ।छात्रा हल्द्वानी की स्थानीय निवासी बतायी जा रही है वहीं आरोपी संजय पाल हरिपुर शिवदत्त बरेली रोड उत्तराखंड निवासी है ।जो हल्द्वानी के टीपी नगर मेंरह कर अपने एक रिश्तेदार की मटन की दुकान पर नौकरी करता था ।दो -तीन महीने पहले इस युवक और किशोरी की दोस्ती और शाररिक संबंध की बात जब छात्रा के घर वालो को पता चली थी तो , छात्रा की मां ने सिम कार्ड तोड़ दिया था ।और युवक के रिश्तेदार को भी बात बता दी थी ।
जिसकी वजह से युवक के रिश्तेदार ने युवक को दिल्ली भेज दिया था ।परन्तु इटनां सब होने के बाद भी छात्रा लगातार युवक के संपर्क में थी , बताया जा रहा है कि वो अपने पिता के मोबाइल से युवक के संपर्क में थी ।
माँ को लड़की पर शक हुआ तो माँ ने मेडिकल जांच करवायी जिसमे उसके गर्भवती होने का पता चला ।जिस पर माँ ने उसकी खूब पिटाई की और गर्भ गिराने को कहा ।
लेकिन 14 वर्षीय लड़की पर मोहब्बत का ऐशा भूत सवार था कि भाग कर दिल्ली संजय पाल के पास पहुँच गयी ।
मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और युवक युवती को फोन कर दिल्ली से बुलाया ,जिनको हल्द्वानी पहुँचते ही गिरफ्तार किया गया ।
जहाँ बालिका को मेडिकल के लिए तो युवक को अदालत भेंजा गया ।

Post Views: 11

Post navigation