देहरादून विधानसभा :आज 14 फरवरी को धामी कैबिनेट की बैठक विधानसभा में संपन्न हुई ,वही कैबिनेट में कुल 15 मामलों पर चर्चा हुईजिन एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर कैबिनेट में मुहर लगी ।– गृह विभाग में प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी को लेकर हुआ संशोधन “प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली पर मोहर लगी , साथ ही साथ सिक्योरिटी एजेंसी की ड्रेस पुलिस और आर्मी की ड्रेस से अलग रखने पर भी फैसला लिया गया ।”
-राज्य सरकार के सेवारत कार्मिको को चिकित्सा प्रक्रिया मे होने वाले खर्चे को लेकर हुआ फैसला
-उच्च शिक्षा विभाग मे मेधावी छात्रों को टॉप कॉलेजो मे एडमिशन के लिए 50 छात्रों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे
– पंतनगर हवाई पट्टी के विस्तार को मंजूरी NH 109 को लेकर हुआ फैसला अलग से NH को 103 एकड़ भूमि 188 cr NH ने राज्य सरकार से माँगा हैं उसको मंजूरी दी गई
-भाषा विभाग मे 41 पद स्वीकृत
– नियोजन विभाग का मद setu के लिए सांगठनात्मक ढांचे मे बदलाव– Xray टेक्निकल के पदों को लेकर फैसला
-आईटीआई मे प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को यूनिफार्म दी जाएगी इसको मंजूरी
– वन विभाग मे योगदा आश्रम को 3 हेक्टेयर वन भूमि देने को कैबिनेट की मंजूरी अब भारत सरकार को जाएगा मामला
-नागरिक उड़ान विभाग भारत सरकार की तरह उत्तराखंड मे भी उत्तराखंड एयर कनेक्टविटी स्कीम शुरू की जाएगी,
-आयुष विभाग मे 8 उच्चीकृत अस्पतालो मे 82 पदों को स्वीकृति
-विधानसभा का बजट सत्र देहरादून मे तोग्रीष्मकालीन सत्र गैरसैण मे होगा
Post Views: 7
Post navigation