In Bageshwar, a leopard carried away a 4-year-old child in front of his mother, his body was found in the jungleइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)बागेश्वर: कांडा तहसील क्षेत्र के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभडा गांव में बीते देर शाम चार साल के बच्चे को गुलदार ने अपना निवाला बनाया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि चार साल के बच्चे को मां शौच के लिए लेजा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने हमला बोल दिया. घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.गौर हो कि बागेश्वर के माणाकभडा गांव में गुलदार ने चार साल के बच्चे को अपना निवाला बनाया. बच्चा शौच के लिए अपनी मां के साथ बाहर जा रहा था, तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने पलक झपकते ही मासूम बच्चे पर झपट्टा मारा और जबड़ों में दबाकर जंगल की ओर ले गया. अचानक गुलदार के हमले से मां बेसुध होकर चिल्लाते लगी और गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी. तभी मामले चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों ने शोर करना शुरू किया और बच्चे की खोजबीन में जुट गए.काफी खोजबीन करने के बाद घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया. घटना के बाद पूरे गांव और क्षेत्र में दहशत का माहौल है. वहीं बच्चे की मौत के बाद मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी वन विभाग और जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद तत्काल वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि परिवार को आर्थिक सहायता देने की कार्रवाई चल रही है.
बागेश्वर में मां के सामने 4 साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, जंगल में मिला शव – Uttarakhand
