― Latest News―

Homehindiबिग ब्रेकिंग : देहरादून जनपद में कुट्टू के आटे के सेवन से...

बिग ब्रेकिंग : देहरादून जनपद में कुट्टू के आटे के सेवन से 90 लोग पहुंचे अस्पताल । अगर आप भी करते है नवरात्रि में कुट्टू के आटे का प्रयोग तो ये सूचना आपके लिए । – myuttarakhandnews.com

देहरादून निवासियों के लिए विशेष रूप से आवश्यक सूचना !!नवरात्रों में कुट्टू के आटे के सेवन से पहले पढ़े 🙏
नवरात्रि पर्व के समय कई व्यक्तियों द्वारा कुट्टू के आटे का प्रयोग किया जाता है।कल 30 मार्च 225 को नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे के सेवन करने से कुछ लोगों का बीमार होना संज्ञान में खबरे आयी ।देहरादून की ही बात करें तो करीब 90 व्यक्ति कुट्टू के आटे का सेवन करने के कारण बीमार हो गये ।
जिनका उपचार कोरोनेशन व दून चिकित्सालय में चल रहा है।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा तत्काल उक्त प्रकरण का संज्ञान लिया गया तो जानकारी मिली कि विकास नगर क्षेत्र के लक्ष्मी ट्रेडर्स व शिवपाल चौहान निवासी विकासनगर जिसका शिमला बायपास पटेल नगर क्षेत्र में भी गोदाम है ।
उक्त स्टोर ने जिन स्टोर ने कुट्टू का आटा क्रय किया है_
➡️अग्रवाल ट्रेड स्टोर दीपनगर
➡️लक्ष्मी स्टोर बंजारा वाला
➡️ संजय स्टोर करनपुर➡️शर्मा स्टोर थाने से आगे रायपुरकेदारपुरम mdda कॉलोनी अग्रवाल ट्रेडर्स
कोहली ट्रेडर्स, दर्शनी गेट
उक्त विकासनगर,पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों ,गोदामों में कुट्टू का आटा वितरित किया गया हैपुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों,गोदामों से उक्त कुट्टू के आटे को जप्त किया गया, व लगातार कार्रवाई जारी है है।
अपील:-आमजन से अनुरोध है कि जिनके द्वारा विकासनगर,पटेलनगर,कोतवाली के उक्त गोदाम या दुकानों से कुट्टू का आटा क्रय या वितरित किया गया है कृपया वह सभी उक्त कुट्टू के आटे का सेवन न करें , व कुट्टू के आटे की प्रमाणिकता के उपरांत ही उसका सेवन करे।उक्त अपील दून पुलिस की तरफ से जनहित में जारी की गई है।

Post Views: 5

Post navigation