― Latest News―

Homehindiचंपावत में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, गांव का युवक करता...

चंपावत में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, गांव का युवक करता था दुष्कर्म; जानें पूरा मामला – Uttarakhand myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)चम्पावत; चंपावत जिले के लोहाघाट शहर में एक नाबालिग किशोरी ने दुष्कर्म के बाद बच्चे को जन्म दिया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चंपावत जिले के लोहाघाट शहर में एक नाबालिग किशोरी ने दुष्कर्म के बाद बच्चे को जन्म दिया है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि लोहाघाट ब्लॉक के एक गांव में नाबालिग छात्रा ने दुष्कर्म के बाद जिले के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। नाबालिग छात्रा के साथ क्षेत्र का एक युवक लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था। बालिका ने बुधवार को चंपावत जिले के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित दुष्कर्म की धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अंजू यादव कर रही हैं। युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।