― Advertisement ―

Homehindiदेहरादून में बेख़ौफ बदमाश : ड्यूटी पर तैनात सीपीयू सिपाही पर चढ़ा...

देहरादून में बेख़ौफ बदमाश : ड्यूटी पर तैनात सीपीयू सिपाही पर चढ़ा दी गाड़ी – myuttarakhandnews.com

देहरादूनः  3 अगस्त 2024 उत्तराखंड की अस्थायी  राजधानी  देहरादून में हैरान करने   वाला मामला सामने आया । शाम के चार बजे के लगभग की घटना है जब दर्शन लाल चौक पर सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी व केशर मुस्तफा जैदी यातायात का संचालन कर रहे थे। घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई जिसने कार को चौक के बीचों बीच खड़ी कर दी। सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने उसे कार पीछे करने को कहा तो वह कार भगाने लगा ।
आरोपी कार चालक सिपाही को करीब 50 मीटर तक ले गया जिसकी रिकॉर्डिंग शोषलमीडिया पर तैर रही है । कार में एक युवती भी बैठी नजर आरही है ।
सिपाही ने  सूझबूझ और हिंमत से समय रहते बोनट पर छलांग लगा  वाइपर पकड़ लिए ,वरना कुछ छणों में ही कार सिपाही के ऊपर चढ़ सकती थी ।
वाइपर पर कर रुके सिपाही को भी आरोपित ने नीचे गिराने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया।
देहरादून वासियों ने सहयोग का परिचय देते हुए कुछ दूरी पर  वाहन चालकों ने उसे घेर लिया और धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिपाही का कोरोनेशन अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा दी गयी और आरोपी के ऊपर  शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया ।
आरोपित की पहचान शादाब निवासी ब्रह्मपुरी पटेल नगर के रूप में हुई है, जोकि निरंजनपुर सब्जी मंडी में फल की दुकान चलाता है।एसआइ संजीव त्यागी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर गया था। शाम को उसने अपनी किसी दोस्त को बुलाया और उसके साथ मसूरी चलाया गया। रात को मसूरी में रहने के बाद शनिवार शाम को वापस देहरादून लौट रहा था। कार में उसके साथ युवती बैंठी हुई थी। पुलिस उससे पूछताछ न करे, इसी वजह से उसने कार को भगा दिया।
Oplus_0

मामले की जानकारी स्थानीय जनता को जैसे ही लगी फिर से लव जिहाद के मामले की बात होने लगी , लोगों का कहना था कि युवती की पहचान उजागर हो ताकि लोग उसे समझा सकें। हिंदू संगठनों ने इस मामले को लव जिहाद बताया है उन्होंने कहा कि लड़की हिंदू प्रतित हो रही थी जो एक मुस्लिम लड़के के साथ रह कर आयी है ।इसलिए लड़की को उनके हवाले करें हालाँकि पुलिस ने मौके पर मामले को शांत किया और कहा आगे की कार्यवाही जारी रहेंगी ।


Post Views: 16

Post navigation