Latest posts by Sapna Rani (see all)लालकुआं। नगर के तहसील गेट पर साप्ताहिक हाट बाजार के सामने अनियंत्रित 16 चक्का ट्रक ने तीन कार समेत आधा दर्जन बाइक व दो आटो को रौंद दिया। जिससे एक कार दुकान के अंदर घुस गई। घटना से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि साप्ताहिक बाजार में भीड़ होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुई। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।शनिवार शाम करीब 7: 20 बजे हल्दूचौड़ की ओर से गिट्टी लेकर तेजी से आ रहा 16 टायरा ट्रक संख्या यूपी 25सीटी – 3575 हाट बाजार के निकट ओवर ब्रिज के पास ढलान में अनियंत्रित हो गया। यहां तहसील गेट के पास साप्ताहिक हाट बाजार में बिंदुखत्ता, सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़ समेत तमाम क्षेत्रों के लोग सब्जी खरीदने आते है। यहां काफी भीड़ रहती है।