― Latest News―

Homehindiजनपद चमोली : माणा( जोशीमठ ) सेना द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान...

जनपद चमोली : माणा( जोशीमठ ) सेना द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान में अभी तक कल 33 और आज 14 मजदूर निकाले गये सुरक्षित ,गम्भीर घायल हुए एयरलिफ्ट – myuttarakhandnews.com

बिग ब्रेकिंग: जनपद चमोली में ग्लेशियर टूटा, 47 मजदूर लापता, 10 सुरक्षित निकाले
चमोली-/ माणा पास एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन ताजा अपडेट : 1मार्च 2025 को भारतीय सेना द्वारा सुबह से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है ,ताजा जानकारी अनुसार ताज 14और कर्मचारियों को हिमस्खलन स्थल से सुरक्षित निकाला गया है।
भारतीय सेना द्वारा खोज एवं बचाव अभियान 24 घंटे से अधिक समय से जारी है, कल 7 -8 फुट की बर्फ के बीच सेना को राहत बचाव कार्यो में समस्या आरही थी , लेकिन आज मौसम में थोड़ी राहत है ।
सुबह ही तीन घायल कर्मियों को भारतीय सेना द्वारा हेलीकॉप्टरों के माध्यम से गंभीर चिकित्सा के लिए माणा से जोशीमठ ले जाया गया।
जोशीमठ बेस कैम्प से हेली रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया हैं व जानकारी अनुसार दो निजी हेलीकॉप्टर भी बद्रीनाथ धाम की ओर भेज दिए गए है।
सड़क मार्ग पर लामबगड़ से आगे भारी बर्फबारी व सड़क की स्थिति भी ठीक ना होने के कारण हेली रेस्क्यू ऑपरेशन पर ध्यान दिया गया है ।
डीएम चमोली से लेकर आपदा प्रबंधन के तमाम अधिकारी ज्योतिर्मठ में इस वक्त मौजूद है जहाँ करीब 150 बचाव कर्मी भी जोशीमठ और गोविंद घाट गुरुद्वारे से बद्रीनाथ माणा के समीप एवलांच रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए रवाना हो गए हैं,
सूत्रों के अनुसार सीएम धामी भी रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग के लिए जोशीमठ पहुंच सकते है,सुबह उनके द्वारा फोन पर रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली गयी ।बीआरओ/प्रशासन ने कल ग्लेशियर की चपेट में आये मजदूरों की लिस्ट भी जारी की है जिसमे 33 मजदूरों को कल व 14 मजदूरों को आज सुरक्षित निकाला गया है ।




Post Views: 3

Post navigation