― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में शादीशुदा महिला पर ऐसे चढ़ा इश्क का बुखार, ब्वॉयफ्रेंड से...

उत्तराखंड में शादीशुदा महिला पर ऐसे चढ़ा इश्क का बुखार, ब्वॉयफ्रेंड से नहीं मिलने पर उठाया खौफनाक कदम – Uttarakhand

In Uttarakhand, a married woman fell in love in such a way that she took a horrifying step when she could not meet her boyfriendIn Uttarakhand, a married woman fell in love in such a way that she took a horrifying step when she could not meet her boyfriendIn Uttarakhand, a married woman fell in love in such a way that she took a horrifying step when she could not meet her boyfriendइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उधमसिंहगनर: उत्तराखंड में शादीशुदा महिला पर ऐसे इश्क का बुखार चढ़ा कि हरकोई दंग रह गया। ब्यॉयफ्रेंड से नहीं मिलने पर महिला ने ऐसा कदम उठाया कि परिजनों के साथ ही पुलिस भी हैरान हो गई। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हई है। यह पूरा हैरतअंगेज मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उधमसिंहगनर जिले के दिनेशपुर में महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने छह माह से ब्वॉयफ्रेंड के उससे मिलने न आने के कारण जान देने की बात लिखी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 साल की महिला की शादी करीब छह साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसका अन्य लड़के के साथ अफेयर शुरू हो गया था। लेकिन, सख्ती की वजह वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से नहीं मिल पा रही थी।ब्वॉयफ्रेंड से नहीं मिलने की वजह से शादीशुदा महिला ने सुसाइड कर लिया है। महिला अपने पीछे दो छोटे बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गई है। पति मजदूरी करता है। भाई ने सुसाइड नोट का लेख उसकी बहन का होने की पुष्टि की है।तहसीलदार गदरपुर लीना चंद्रा ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या महिला की मौत फांसी लगाने से होना प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।