Encounter between police and criminals in broad daylight in Uttarakhand, sound of bullets echoed in the forest,इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे वो घायल हो गया है. जबकि, मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. वहीं, घायल बदमाश के बारे में अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है.दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़: जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र स्थित दीनारपुर के जंगल में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि जंगल में गोकशी की जा रही थी. गोकशी मामले में फरार बदमाश भूरा का पीछा करने पर उसने पुलिस की टीम पर फायर झोंक दिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल अवस्था में उसे दबोच लिया गया.दीनारपुर के जंगल में पुलिसघटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी: बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम भूरा पुत्र बाबू है, जो इब्राहिमपुर का रहने वाला है. जिसे रुड़की के अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, लक्सर सीओ नताशा सिंह और पथरी थाना प्रभारी रवींद्र सिंह समेत अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. जहां घायल बदमाश के बारे में बारीकी से जानकारियां जुटाई जा रही है. साथ ही उसकी क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है. पुलिस की मानें तो मौके से गोकशी में इस्तेमाल हथियार बरामद हुए हैं. जबकि, गोवंश को भी सुरक्षित बचाया गया है.पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़उधम सिंह नगर में भी हुई मुठभेड़: गौर हो कि बीती रात भी उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र के यूपी सीमा से लगे मझोला इलाके में भी पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में स्मैक तस्कर के पैर में गोली लगी. जिसमें वो घायल हो गया. स्मैक तस्कर का नाम तारिक है, जो इस्लाम नगर खटीमा का रहने वाला है. उसके पास से 280 ग्राम स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है.
उत्तराखंड में दिनदहाड़े पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर, जंगल में गूंजी गोलियों की आवाज – Uttarakhand
