― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड पंचायत चुनाव में पति-पत्नी दोनों ने ठोकी ताल, इस गांव में...

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में पति-पत्नी दोनों ने ठोकी ताल, इस गांव में अनोखा चुनावी मुकाबला – Uttarakhand

Both husband and wife contested in Uttarakhand Panchayat elections, a unique election contest in this villageBoth husband and wife contested in Uttarakhand Panchayat elections, a unique election contest in this villageBoth husband and wife contested in Uttarakhand Panchayat elections, a unique election contest in this villageइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sandeep Chaudhary (see all)चमोली:उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. चमोली के लामबगड़ गांव में एक अनोखा चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है, जहां पति-पत्नी की जोड़ी ने पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है. मीनाक्षी चौहान लामबगड़ ग्राम सभा के प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके पति वृजमोहन चौहान हनुमान चट्टी से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद के लिए मैदान में हैं.वोट देने की कर रहे अपीलदोनों ने अपने चुनाव प्रचार में जोर-शोर से हिस्सा लिया है और गांव-गांव जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि दोनों एक-दूसरे के लिए वोट मांग रहे हैं और साथ में प्रचार भी कर रहे हैं. उन्होंने एक-दूसरे का पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं, जो इस चुनावी मुकाबले को और भी रोचक बना रहा है.दोनों जीत के प्रति आश्वस्तलामबगड़ गांव बद्रीनाथ धाम के पास स्थित है और यह हाईवे के किनारे बसा हुआ है. दोनों पति-पत्नी को अपने जीतने का पूरा भरोसा है और वे अपने प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. अब देखना यह है कि इस अनोखे चुनावी मुकाबले में कौन बाजी मारता है और लामबगड़ गांव व हनुमान चट्टी के लोगों की पसंद कौन बनता है.उत्तराखंड पहले चरण का चुनावबता दें कि उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 24 जुलाई को वोटिंग होगी. जबकि दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज पहले चरण के मतदान वाली जगहों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. दरअसल आपात स्थिति से निपटने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग पहले से तैयारियों को पूरा करने में जुटा है.