― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में दो बेटियों संग जुल्म की हदें पार, रोती रहीं, हाथ...

उत्तराखंड में दो बेटियों संग जुल्म की हदें पार, रोती रहीं, हाथ जोड़ती रहीं पर दरिंदों को दया नहीं – Uttarakhand

In Uttarakhand, the limits of cruelty were crossed with two daughters, they kept crying and folding their hands but the cruel people had no mercyIn Uttarakhand, the limits of cruelty were crossed with two daughters, they kept crying and folding their hands but the cruel people had no mercyIn Uttarakhand, the limits of cruelty were crossed with two daughters, they kept crying and folding their hands but the cruel people had no mercyइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में दो नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा। उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी इतने बेखौफ निकले की पुलिस को भी टक्कर मारकर भाग निकले। हालांकि, एक को पुलिस ने दबोच लिया है। बच्चियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। जिसमें वह लड़कियों को थप्पड़ मारते, गालियां देते और मुर्गा बनने पर मजबूर करते दिख रहे हैं।रविवार को कपकोट पुलिस ने तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट और लक्की कठायत पुत्र खुशाल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ छेड़खानी के आरोप पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। आरोप है कि इन्होंने दो नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ कमरे में ले गए।यहां उनके साथ छेड़छाड़ की और फिर पिटाई भी शुरू कर दी। थप्पड़ बरसाते हुए इन्होंने वीडियो भी बनाया। बच्चियां रोती रहीं और हाथ जोड़ती रहीं लेकिन उन पर जुल्म होता रहा। रविवार दोपहर पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। इसी दौरान तनुज को छोड़कर तीनों आरोपी एक कार में कपकोट से भागकर बागेश्वर आ गए।देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टि बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाइपास के पास गश्त कर रही थीं। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट वाली कार को पुलिस ने रुकवाया। जैसे ही पुलिस ने कार का दरवाजा खोला, तभी कार में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की जीप को टक्कर मारकर भाग गए।पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर पकड़ लिया। इस दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार गए, जबकि कार चला रहे 23 वर्षीय आरोपी को पुलिस योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जबकि फरार लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा के खिलाफ धारा 132/221 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।एसपी बागेश्वर चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि पुलिस को चकमा देकर भागने वाले युवकों की गिरफ्तारी के लिए कपकोट थाना व कोतवाली बागेश्वर से टीम बना दी है। जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे। घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।