― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में दुल्‍हन ब्‍याहने गया था दूल्‍हा, पता चला ऐसा सच कि...

उत्तराखंड में दुल्‍हन ब्‍याहने गया था दूल्‍हा, पता चला ऐसा सच कि उल्‍टे पैर लौटी बारात – Uttarakhand

The groom had gone to marry the bride in Uttarakhand, but the truth was revealed that the wedding procession returned with its tail between its legsThe groom had gone to marry the bride in Uttarakhand, but the truth was revealed that the wedding procession returned with its tail between its legsThe groom had gone to marry the bride in Uttarakhand, but the truth was revealed that the wedding procession returned with its tail between its legsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)खमरिया ; थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया में दुल्हन की बरात में उस समय खलल पड़ गया। जब किसी ने दुल्हन के नाबालिग होने की शिकायत पुलिस से कर दी। इससे बिना शादी किए ही बरात लौट गई। ग्राम सिसई खेड़ा से पप्पू सिंह की बरात थाना क्षेत्र के ग्राम खमरिया में शनिवार को गई थी। बरात गांव में पहुंची और बैंड बाजा बजाने के बाद बराती और दुल्हन पक्ष के लोगों ने खाना खा लिया था। लोग डीजे पर डांस कर मस्ती कर रहे थे। दूल्हा-दुल्हन की शादी की रस्म की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने 112 पर दुल्हन के नाबालिग होने की सूचना दे दी।पुलिस ने रुकवा दी शादीपुलिस मौके पर पहुंचकर दुल्हन की उम्र के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा तो आधार कार्ड में 18 वर्ष से कुछ दिन कम पाया गया। इस पर पुलिस ने शादी रुकवा दी। माहौल गरमा गया। आखिरकार बिना शादी के ही दूल्हा बरात के साथ लौट गया। शादी की तैयारियों में दोनों पक्ष के काफी खर्च हुए थे।ऐसे में शादी न होने का घराती और बराती में मलाल दिखा। हालांकि दूल्हा पक्ष ने लड़की के बालिग़ होने के बाद रीति रिवाज से शादी करने को राजी हुआ। इस पर दोनों पक्षों में सहमति बनी। समाचार पत्र लिखे जाने तक किसी ने लिखित में शिकायत नहीं की गई है।बलुवाकोट पुलिस के समझाने पर पति, पत्नी साथ रहने को हुए राजीबलुवाकोट: घर से नाराज होकर मायके चली गई महिला की काउंसिलिंग कर पुलिस ने पति के साथ रहने के लिए राजी किया। गत 13 फरवरी को लेक निवासी एक व्यक्ति ने बलुवाकोट थाने को सूचना दी कि उसकी पत्नी घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है। इस सूचना पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। थानाध्यक्ष मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम महिला की तलाश में जुट गई।इस दौरान पुलिस को महिला के अपने मायके दोबांस होने का पता चला। पुलिस ने महिला से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह नाराज होकर घर से चली गई है और अब वापस नहीं आना चाहती है।