― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में पति ने पहले पूरे परिवार को नशीली कोल्‍ड ड्रिंक पिलाई,...

उत्तराखंड में पति ने पहले पूरे परिवार को नशीली कोल्‍ड ड्रिंक पिलाई, फि‍र पत्नी के निचले हिस्से पर किया वार – Uttarakhand

In Uttarakhand, the husband first made the whole family drink a drugged cold drink, then attacked the lower part of the wifeIn Uttarakhand, the husband first made the whole family drink a drugged cold drink, then attacked the lower part of the wifeIn Uttarakhand, the husband first made the whole family drink a drugged cold drink, then attacked the lower part of the wifeइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून। पटेलनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने बच्चों को नशीला पेय पिलाकर उन्हें सुला दिया। इसके बाद रात को पत्नी के नीचे किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। इससे महिला के आंत पर भी चोटें आईं। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने महिला की बहन की तहरीर पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के अनुसार एक महिला ने तहरीर दी कि उसकी बहन पटेलनगर क्षेत्र में पति और बच्चों के साथ रहती है। उनकी बहन का पति अक्सर झगड़ा करता है। घटना की रात आरोपित ने अपने बच्चों को कोल्डड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर सुलाकर दिया।रात में करीब साढ़े तीन बजे उनकी 11 वर्षीय भांजी (पीड़िता की बेटी) की आंख खुली तो देखा कि उसकी मां दर्द से कराह रही थी और उसकी मां के निचले हिस्से से खून निकल रहा था। उसका पति वहां से जा चुका था। बच्ची ने अपनी मौसी को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी है।बच्ची ने बताया है कि उस रात उसके पिता सभी के लिए कोल्डड्रिंक लेकर आए थे। यह कोल्डड्रिंक उसके पिता ने नहीं पी थी। कोल्डड्रिंक पीने के बाद सभी को गहरी नींद आ गई थी। बच्ची की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने आंतों का आपरेशन करने की सलाह दी है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।