― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड में मजदूर के झोले में थी लाखों की 'चीज', पुलिस ने...

उत्तराखंड में मजदूर के झोले में थी लाखों की ‘चीज’, पुलिस ने डाल दिया हाथ, पड़ गए लेने के देने! – Uttarakhand

In Uttarakhand, a laborer had'things' worth lakhs in his bag, the police put their hands on it and he had to face the consequences!In Uttarakhand, a laborer had'things' worth lakhs in his bag, the police put their hands on it and he had to face the consequences!In Uttarakhand, a laborer had ‘things’ worth lakhs in his bag, the police put their hands on it and he had to face the consequences!इस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)विकासनगर: उत्तराखंड में आज कल पुलिस लगातार नशेड़ियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में एक शख्स झोले में कुछ चीज लेकर घूम रहा था. पुलिस को कुछ अटपटा लगा तो रोक लिया. बाद में जांच पड़ताल करने पर पता चला कि उसके पास लाखों की स्मैक है. इस पर पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.हसपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास 26 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई है. इसकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो पकड़े गए आरोपी नन्हे मियां ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के कच्ची सराय बिसौली गांव का रहने वाला है. फिलहाल शंकरपुर में रहकर मजदूरी का काम करता है.नशा तस्कर ने आगे बताया की वो नशे की इस बड़ी खेप को उत्तर प्रदेश के बरेली से लेकर आया था. सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले मजदूरों को बेचने की फिराक में था. मगर, अपने मंसूबों को पूरा करने से पहले ही तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.