― Latest News―

Homehindiउत्‍तराखंड में सनसनीखेज कांड: मुस्ताक ने हत्या के बाद पूजा का सिर...

उत्‍तराखंड में सनसनीखेज कांड: मुस्ताक ने हत्या के बाद पूजा का सिर धड़ से किया अलग, पांच माह बाद पुलिस ने पकड़ा – Uttarakhand

Sensational incident in Uttarakhand: Mustak beheaded Pooja after killing her, police caught him after five monthsSensational incident in Uttarakhand: Mustak beheaded Pooja after killing her, police caught him after five monthsSensational incident in Uttarakhand: Mustak beheaded Pooja after killing her, police caught him after five monthsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)खटीमा । नानकमत्ता की बंगाली समुदाय की महिला की उसके मुस्लिम पति ने पांच माह पहले गला रेतकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं आरोपित ने महिला के सिर को धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद धड़ को चादर में लपेटकर और सिर को पत्थरों के साथ बोरे में डालकर काली पुलिया के नीचे फेंक दिया।महिला हरियाणा से लापता थी, जिसकी दिसंबर 2024 को गुरुग्राम में गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर महिला का धड़ बरामद कर लिया, जबकि सिर की तलाश की जा रही है। महिला की शिनाख्त उसके बड़े भाई ने की है। लिव इन रिलेशन में भी रहे दोनों नानकमत्ता बंगाली कालोनी निवासी पूजा मंडल (32) पुत्री अरविंद विश्वास की वर्ष 2008 में शादी हुई थी। उसके दो बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री हैं, जो अपने पिता के साथ रहते हैं। पूजा दिल्ली में नौकरी करती थी। कुछ समय बाद वह हरियाणा के गुरुग्राम में काम करने चली गई। 2022 में पूजा नानकमत्ता आई थी। वापस लौटते वक्त रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन में उसकी मुलाकात सितारगंज गौरीखेड़ा निवासी टैक्सी चालक मुस्ताक अली से हुई। इसके बाद दोनों की फोन पर बात होने लगी।कुछ दिनों बाद दोनों हरियाणा के गुरुग्राम फेस तीन में लिव इन रिलेशन में रहने लगे। करीब डेढ़-दो साल साथ रहने के बाद सितंबर 2024 में दोनों ने शादी कर ली। बताया गया कि इस बीच मुस्ताक को पूजा के चरित्र पर शक हुआ, तो वह अक्टूबर 2024 में पूजा को छोड़कर सितारगंज आ गया। यहां उसने किच्छा की मुस्लिम युवती से दूसरी शादी कर ली। जब इसकी जानकारी पूजा को हुई, तो वह मुस्ताक को खोजते हुए सितारगंज आ पहुंची। पुलिस के सामने हो गया समझौता यहां उसने सितारगंज पुलिस से उसकी शिकायत की। दोनों के बीच पुलिस के सामने समझौता हो गया, जिसके बाद मुस्ताक 15 नवंबर 2024 को पूजा को अपनी बहन के घर इस्लामनगर खटीमा ले आया। अगले दिन वह पूजा को घुमाने के बहाने सुरई रेंज स्थित मजार पर ले गया। देर शाम दोनों बाइक से नदन्ना नहर किनारे स्थित काली पुलिया के पास पहुंचे, जहां मुस्ताक ने चाकू से पूजा का गला रेतकर हत्या कर दी।इसके बाद उसने पूजा के सिर को धड़ से अलग कर दिया और धड़ को चादर में लपेटकर काली पुलिया के नीचे डाल दिया। जबकि सिर को भी बोरे में पत्थर के साथ डालकर पुलिया के नीचे फेंक दिया। इस बीच पूजा का मोबाइल बंद होने पर स्वजन सितारगंज थाने पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें डरा-धमकाकर भगा दिया। इसके बाद पूजा की बहन दिल्ली निवासी पूर्मिला ने हरियाणा पुलिस से मदद की गुहार लगाते हुए बहन की बरामदगी की मांग की। इस पर हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर पांच स्थित थाने में 19 दिसंबर 2024 को पूजा की गुमशुदगी दर्ज हुई। तब से हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि पूजा का सितारगंज निवासी मुस्ताक से संपर्क था और वह पूजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रह चुका था। स्वजन ने बताया कि पूजा ने मुस्ताक को सितारगंज में प्लाट व बाइक भी खरीदकर दी थी। इसके बाद पुलिस जब भी मुस्ताक को पकड़ने के लिए सितारगंज आती, तो वह नेपाल भाग जाता था। पूजा का धड़ व चुनरी बरामद बुधवार को पुलिस ने आरोपित मुस्ताक को हिरासत में ले लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने सारी सच्चाई बयां कर दी। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही एवं खटीमा पुलिस की मदद से नदन्ना नहर स्थित काली पुलिया के नीचे से पूजा का धड़ व चुनरी बरामद कर ली। पुलिस ने पूजा के बड़े भाई नानकमत्ता निवासी आशीष विश्वास मौके पर बुलाया, जहां आशीष ने कपड़ों व चुनरी के आधार पर पूजा के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने पंचनामा भर धड़ को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया। साथ ही सिर की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस टीम में कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी, एसएसआई विनोद जोशी, चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी विकास कुमार, आरक्षी नवीन खोलिया, मो. मोहसिन के अलावा हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह, आरक्षी मनीष कुमार, मुनीष कुमार आदि शामिल थे। शव का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट नदन्ना नहर स्थित काली पुलिया में चादर में लिपटा मिला पूजा का शव पानी में पड़े रहने से काफी सड़-गल चुका था। हालांकि धड़ की शिनाख्त पूजा के भाई ने कपड़ों के आधार पर कर ली है। बावजूद इसके पुष्टि के लिए धड़ का हल्द्वानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। आरोपित ने पूर्व में कुटरी में खोली थी टायर की दुकान आरोपित मुस्ताक ने पूर्व में चकरपुर कुटरी में टायर की दुकान भी खोली थी, जहां पर वाहनों के टायरों में पंक्चर जोड़ता था। करीब आठ-दस साल बाद वह दुकान बंद कर चला गया था। नदन्ना नहर में एकांत का उठाया फायदा आरोपित मुस्ताक ने करीब आठ-दस साल कुटरी में दुकान खोली थी। इस दौरान वह चकरपुर, नदन्ना समेत आसपास क्षेत्रों के बारे में भलीभांति परिचित हो गया। वह जानता था कि नदन्ना मार्ग पर लोगों की आवाजाही कम ही रहती है। इसी का फायदा उठाते हुए उसने पूजा को नदन्ना नहर स्थित काली पुलिया में ठिकाने लगाने की योजना बनाई।पूछताछ में आरोपित मुस्ताक ने बताया कि लिव इन रिलेशनशिप के दौरान उसे पूजा का नौकरी करना पसंद नहीं था। उसने पूजा को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। जिस पर वह पूजा को छोड़कर सितारगंज आ गया और यहां उसने मुस्लिम युवती से दूसरी शादी कर ली। लेकिन इसका पता चलने पर पूजा सितारगंज आ पहुंची और पुलिस से शिकायत कर दी। पूजा को उसके दूसरी शादी करने से ऐतराज था। वह चाहती थी कि मुस्ताक उसके साथ रहे। इसे लेकर उनके बीच झगड़े भी होते थे, जिसे लेकर वह काफी परेशान था और पूजा को रास्ते से हटाना चाहता था। बहन का दुपट्टा देख फफक कर रो पड़ा आशीष नदन्ना काली पुलिया में शव की शिनाख्त के लिए नानकमत्ता से पहुंचे आशीष विश्वास बहन पूजा का दुपट्टा देखकर फफक पड़ा। वह कहने लगा कि बहन ने इसी दुपट्टे को ओढ़कर उसे राखी बांधी थी। विश्वास चार बहनों पूजा, पूर्मिला, शिवली व रमा का इकलौता भाई है। रमा व पूजा की मौत हो चुकी है।