― Latest News―

सड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल’ 12 के विजेता पवनदीप राजन, हालत गंभीर

गजरौला में कैंटर से टकराई कार, दो अन्य लोग भी घायल देहरादून।  टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन...
Homehindiसड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल’ 12 के विजेता पवनदीप राजन,...

सड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल’ 12 के विजेता पवनदीप राजन, हालत गंभीर

गजरौला में कैंटर से टकराई कार, दो अन्य लोग भी घायल
देहरादून।  टीवी रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब पवनदीप उत्तराखंड से नोएडा की ओर जा रहे थे। रास्ते में गजरौला के पास उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा टकराई।
इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ मौजूद उनके मित्र अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी इस दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं। तीनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले से हैं और अपनी सुरीली आवाज के लिए पूरे देश में मशहूर हैं। ‘इंडियन आइडल 12’ जीतने के बाद उन्होंने कई स्टेज शोज़ किए और म्यूज़िक इंडस्ट्री में सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।
उनकी अचानक हुई इस दुर्घटना से उनके प्रशंसक बेहद चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी स्वस्थ होने की दुआएं की जा रही हैं।