*बदरीनाथ मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बद्रीनाथ मंदिर परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*चमोली ( प्रदीप लखेड़ा )शुक्रवार को श्री बदरीनाथ मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम सहित मंदिर समिति के श्री नरसिंह मंदिर सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, जिला आयुर्वेदिक चिकित्सा विभाग, सहित तीर्थ पुरोहित, तीर्थ यात्रियों, स्थानीय लोगों तथा मंदिर समिति के कर्मचारियों व अधिकारियों ने श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में योग की क्रियाओं में भाग लिया।श्री बदरीनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने सभी तीर्थ यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाऐं दी है तथा बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने अपने संदेश में कहा कि योग का दैनिक जीवन में विशेष महत्व है। शरीर को स्वस्थ रखने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने योग से शरीर तथा मन को स्वस्थ रखने तथा अध्यात्मिक महत्व पर चर्चा करते हुऐ योग के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। और विभिन्न आसनों, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।श्री बदरीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार द्वारा बद्रीनाथ धाम में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के सानिध्य में मंदिर परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम की शुरुआत की। बद्रीनाथ मंदिर सिंह द्वार के सामने मंदिर के बाह्य परिसर में योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिससे सेना, आईटीबीपी, जिले के सरकारी विभागों, मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन तीर्थ पुरोहित, तीर्थ यात्री, महिला, पुरुष, बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।योगाभ्यास में यात्रा मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, प्रभारी अधिकारी बिपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, भूपेन्द्र रावत, अवर अभियंता गिरीश रावत, विवेक थपलियाल, संतोष तिवारी, संदेश मेहता, अजय सती, अनुसूया नौटियाल, अजीत भंडारी, योगंमर नेगी, अमित पंवार, विकास सनवाल, दिनेश भट्ट, हरीश जोशी आदि शामिल हुऐ।
― Advertisement ―
ज्योतिर्मठ में स्टेट ओलम्पिक चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में स्वागत रैली का आयोजन – my uttarakhand news
pooja Singh - 0
ज्योतिर्मठ में स्टेट ओलम्पिक चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में स्वागत रैली का आयोजन - my uttarakhand news