― Latest News―

Homehindiजनपद चमोली- पेयजल योजना निर्माण कार्य में अनियमितता ! कनिष्ठ अभियंता से...

जनपद चमोली- पेयजल योजना निर्माण कार्य में अनियमितता ! कनिष्ठ अभियंता से होगी 1.20 लाख की रिकवरी – myuttarakhandnews.com

जनपद चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है । किसी जिला अधिकारी द्वारा ऐशा फैसला कम ही देखने को मिलता है ।मामला ” विकासखंड गैरसैंण में विधायक निधि के अंतर्गत ग्राम चेपडों के चोरडा तल्ला से स्कूल धार तक पेयजल योजना निर्माण कार्य” का है । जहाँ अनियमितता की शिकायत जिला अधिकारी चमोली को मिली थी ।
शिकायत के निवारण के लिए जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और विकास प्राधिकरण गैरसैंण के अवर अभियंता को संयुक्त निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए।निरीक्षण टीम द्वारा कार्यदायी संस्था, संबंधित कनिष्ठ अभियंता और शिकायतकर्ता के साथ चोरडा तल्ला से स्कूल धार तोक तक पेयजल लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
जिसमें कार्यदायी संस्था से पेयजल योजना की एमबी और संबंधित दस्तावेज नहीं मिले।वही जांच के दौरान मुख्य स्रोत पर स्टील चेंबर के साथ ही कुछ पाइप नए और कुछ पुराने पाए गए।
मुख्य स्रोत से 310 मीटर की दूरी के बाद तीन बटे चार इंच की पाइप लाइन को एक बटे दो इंच की छोटी पुरानी पाइप लाइन से जोड़ा गया था, पुरानी पाइप लाइन 940 मीटर आगे तक बिछी है और इससे ही पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई थी ।मौके पर कोई भी कार्य प्रगति पर नहीं पाया गया।
निरीक्षण टीम की जांच आख्या मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के संबंधित कनिष्ठ अभियंता से 1.20 लाख धनराशि की वसूली के आदेश जारी किए है।
क्षेत्र में लोग जिला अधिकारी के इस फैसले की खूब चर्चा कर रहे है ।
Oplus_16908288

Post Views: 4

Post navigation