― Advertisement ―

Homehindiक्या अपराधियों के लिए सुरक्षित और सुलभ स्थान बनता जा रहा है...

क्या अपराधियों के लिए सुरक्षित और सुलभ स्थान बनता जा रहा है देहरादून ?? बडोवाला में एक ही जगह से मिले तीन शव : – myuttarakhandnews.com


देहरादून : 25 जून 2024 को देहरादून बडोवाला में पेट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पटेलनगर पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस टीम को सूखे नाले में 2 शव कूड़े में पड़े मिले जिनसे दुर्गन्ध आ रही थी ।जंगल से लगे इस क्षेत्र में रात तक तलाशी अभियान चलाया गया और रात के समय 2 कान्सटेबलों को घटना स्थल पर तैनात किया गया ।26 जून को एक बार पुलिस ने सर्च अभियान चलाया ,जहाँ कूड़े ढेर को हटाने पर 1 और महिला का सडा-गला शव मिला ।पहले मिले 2 शव भी काफी दिन पुराने थे जो कि फूल भी चूके थे , जिस कारण शवो में महिला अथवा युवती का फर्क कर पाना काफी मुश्किल था ।इसलिए अंदाजन शव को 20-22 वर्ष की महिला तथा उसके छोटे बच्चे का माना जा रहा था , परन्तु मौके से एक अन्य महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं।
पुलिस द्वारा घटना स्थल के आस-पास जगंलों में डॉग स्क्वाड की सहायता से काम्बिंग/सर्च अभियान चलाया गया। इसके जिले के सभी थानों में पिछले कुछ दिनों में किसी महिला व उसके बच्चियों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी । परन्तु ऐसे किसी गुमशुदगी का किसी भी थाने में कोई उल्लेख नहीं मिला।आस-पास के जनपदों सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर में भी ऐसी किसी गुमशुदगी की जानकारी नहीं मिली ।हालांकि बिजनौर में एक- दो क्षेत्रों में महिला व उसकी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली जहां पर पुलिस जाकर जानकारी एकत्रित कर रही है।घटना स्थल के आस-पास एक बैग मिला, जिसमें मुम्बई लिखा हुआ है तथा बैग के अन्दर से आर्टिफिशियल ज्वैलरी तथा बच्चों के कुछ नये व पुराने कपडे व अन्य सामान मिले । इसलिए देहरादून पुलिस लगातार मुंबई पुलिस से संपर्क में भी है ।देहरादून पुलिस द्वारा आम जनता से आग्रह किया जा रहा है कि अपने आसपास किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख पुलिस को सूचना दे ।तथा इस घटना और महिलाओं के बारे के किसीको जानकारी हो तो नजदीकी पुलिस से संपर्क करें !!

Post Views: 25

Post navigation