― Latest News―

Homehindiअभी अभी: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, स्टीयरिंग फेल होने से यात्रियों से...

अभी अभी: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, स्टीयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस पलटी – Uttarakhand

Just now: Major accident in Uttarakhand, bus full of passengers overturned due to steering failureJust now: Major accident in Uttarakhand, bus full of passengers overturned due to steering failureJust now: Major accident in Uttarakhand, bus full of passengers overturned due to steering failureइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)उत्तरकाशी। उत्तरखंड के उत्तराकाशी में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जिसमें पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया है।जखोल से से देहरादून जाने वाली परिवहन निगम की एक बस आज सुबह सुनकुंडी के सड़क से बाहर पलट जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार इस बस में लगभग 25 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच लोग सामान्य रूप से घायल हुए हैं अन्य लोग सुरक्षित बताए गए हैं। घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी लाया जा रहा है। मोरी से घटना स्थल के लिए एम्बुलेंस भेजी गई है।घायलों का कराया जा रहा इलाजजिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए राहत और बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने की व्यवस्था करने को कहा है।