‘Laal’ became Kaal: Kaliyug son killed his father, attacked his head with a shovel, police in search of the murdererइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार. जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां मामूली सी बात को लेकर कलयुगी बेटे ने पिता के सिर पर फावड़े से वार कर मौत की नींद सुला दी. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.यह मामला मंगलौर कोतवाली थाना क्षेत्र के टांडा भनेड़ा गांव है. दरअसल, यूपी के रहने वाले 62 वर्षीय सलीम अपनी पत्नी और बेटे मुशाहिर के साथ ईंट पथाई का काम करते हैं. रविवार को सलीम ने अपने बेटे मुशाहिर से तेजी के साथ हाथ चलाकर काम करने के लिए कहा और दोनों के बीच विवाद हो गया.इसके बाद नाराज बेटे ने फावड़े से अपने पिता के सिर पर वारकर दिया, जिससे उसकी मौक पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी हुई है.
‘लाल’ बना काल: कलयुगी बेटे ने पिता को सुलाई मौत की नींद, फावड़े से सिर किया वार, कातिल के तलाश में खाकी – Uttarakhand
