― Latest News―

Homehindiकर्णप्रयाग (चमोली) : आबकारी निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगे...

कर्णप्रयाग (चमोली) : आबकारी निरीक्षक 30 हजार की घूस लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार । – myuttarakhandnews.com

कर्णप्रयाग (चमोली)-06 अक्टूबर 2024
त्योहारों बिजलेंस टीम लगातार सक्रिय है , गैरसैण में शराब दुकान मालिक से 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए आबकारी निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया ।गैरसैंण में शराब की दुकान मालिक से 30000 रुपये की डिमांड की थी। जिसके बाद बिजलेंस की टीम ने रिश्वत खोर आबकारी निरीक्षक जसवीर सिंह को कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
जयबीर सिंह ने शराब दुकान के निकासी पास न होने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी ।आरोपी जयबीर सिंह की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम ने उनके आवास की तलाशी ली और चल-अचल संपत्ति की जांच शुरू की। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ जारी है।निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरुगेसन ने इस सफल ट्रैप ऑपरेशन के लिए टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Post Views: 4

Post navigation