― Advertisement ―

Homehindiकेदारनाथ विधानसभा उपचुनाव : राष्ट्रीय दलों के नेताओं को कड़ी टक्कर देने...

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव : राष्ट्रीय दलों के नेताओं को कड़ी टक्कर देने को तैयार है त्रिभुवन चौहान – myuttarakhandnews.com


केदारनाथ : उत्तराखंड की राजनीति में नये नये बदलाव होते आरहे है , कुछ समय से सत्ता पक्ष से परेशान पत्रकारों का राजनीति में आने जा सफर लगातार जारी है ।ऐशे में केदारनाथ विधानसभा से स्थानीय निवासी त्रिभुवन चौहान की उत्तराखंड की पत्रकारिता में एक जाना पहचाना नाम भी है ।त्रिभुवन चौहान अपनी दमदार आवाज और कई मुद्दों को बेबाकी से उठाने के लिए भी जाने जाते है ।त्रिभुवन चौहान ने 28 अक्टूबर 2024 को नामांकन पत्र दाखिल किया । जहाँ वह पाराम्परिक भेषभूषा धोती तिलक में थे ।उनके साथ जनता का अपार सहयोग देखने को मिला ।बताते चले किकेदारनाथ उपचुनाव के नामांकन के पहले दिन बीजेपी से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उत्तराखंड क्रांति दल से आशुतोष भंडारी, निर्दलीय त्रिभुवन सिंह चौहान सहित नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किये । आज नामांकन की अंतिम तिथि थी ।

Post Views: 5

Post navigation