― Advertisement ―

Homehindiकेदारनाथ उप चुनाव : मतगणना शुरू ! - myuttarakhandnews.com

केदारनाथ उप चुनाव : मतगणना शुरू ! – myuttarakhandnews.com

रुद्रप्रयाग :  20 नवम्बर 2024 को सम्पन्न केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है ।
सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गयी ।
जानकारी अनुसार पोस्टल बैलेट से  1190 से अधिक वोट  पड़े हैं ।
वोटों की गिनती के लिए 14 राउंड तय किये गये है । आंकड़ों ने अनुसार केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है ।केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है,जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं।यहाँ इस बार मात्र 53,513 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया , जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष वोटर रहे ।बता दे बीजेपी से आशा नोटियाल , कांग्रेस से मनोज रावत के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय पत्रकार त्रिभुवन चौहान ,यूकेडी से आशुतोष भंडारी मुख्य प्रत्याशी रहे है।

Post Views: 7

Post navigation