― Latest News―

Homehindiउत्तराखंड पुलिस में सीओ दंपति को ब्लैकमेल कर लाखों हड़पे-महिला कर्मचारी गिरफ्तार,...

उत्तराखंड पुलिस में सीओ दंपति को ब्लैकमेल कर लाखों हड़पे-महिला कर्मचारी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला – Uttarakhand

Uttarakhand Police blackmailed CO couple and extorted lakhs of rupees- female employee arrested, know the whole caseUttarakhand Police blackmailed CO couple and extorted lakhs of rupees- female employee arrested, know the whole caseUttarakhand Police blackmailed CO couple and extorted lakhs of rupees- female employee arrested, know the whole caseइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में तैनात सीओ दंपति को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस विभाग की महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। महिला पुलिस विभाग में स्वान परिचायक के पद पर पुलिस लाइन में तैनात है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला देहरादून में सामने आया है। गिरफ्तारी के बाद महिला को कोर्ट से जेल भेज दिया गया। महिला छह लाख रुपये पहले हड़प चुकी है। इस दौरान दंपति ने कोई कार्रवाई नहीं कराई थी।एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सीओ निहारिका सेमवाल निवासी पंडितवाड़ी ने रविवार को कैंट कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया कि पुलिस विभाग की कर्मचारी सरोज बाला रावत उन्हें लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही थी। आरोप है कि वह उनसे छह लाख रुपये पहले ही वसूल चुकी है।अब एक लाख रुपये और दिए जाने की मांग कर रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जाल बिछाया। आरोपी सरोज बाला रावत पत्नी हीरा सिंह रावत निवासी पुलिस लाइन रेसकोर्स को पुलिस लाइन परिसर से 70,000 रुपये नकद लेते हुए गिरफ्तार किया।