Latest posts by Sapna Rani (see all)Kedarnath Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में सोमवार रात केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं. सोनप्रयाग गौरीकुंड के बीच अचानक मालवा के चपेट में श्रद्धालु आ गए, जिसकी वजह से 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष और 2 महिलाएं हैं. जिनकी पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि 3 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है.जानकारी के मुताबिक सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया के नजदीक हुए इस हादसे की जानकारी शाम को हुई. मलबे में श्रद्धालुओं के दबे होने की जानकारी मिलते ही फौरन पुलिस, प्रशासन, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया. बचाव दलों द्वारा मौके से एक मृतक और तीन घायल व्यक्तियों को निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए से सोनप्रयाग लाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने सुबह तीन शव मलबे से निकाले.पुलिस ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से शाम साढ़े छह बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गयी थी. हालांकि, ये लोग इस समय से पहले ही गौरीकुंड से सोनप्रयाग की तरफ रवाना हो गए थे और रास्ते में इनके साथ यह हादसा हो गया.
― Advertisement ―
उत्तराखंड के आर्मी जवान से फ्लैट बेचने के नाम पर लाखों रुपए ठगे, शातिर महिला वृंदावन से गिरफ्तार – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
Latest posts by Sapna Rani (see all)ऋषिकेश: आखिरकार फ्लैट बेचने के नाम पर सेना के जवान से 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली...