Latest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Transfers news: उत्तराखंड में सोमवार (24 जून) को अधिकारियों के ताबातोड़ तबादले हुए हैं. शासन की तरफ से 39 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी किए गए हैं. देहरादून पुलिस विभाग में आज अभिसूचना विभाग में नियुक्त निरीक्षक अभिसूचना के ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें इंस्पेक्टर संजीव तिवारी को नैनीताल का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है.इसके अलावा इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी को उधम सिंह नगर का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. तो वहीं बलवंत सिंह को ऋषिकेश का नया एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. इंस्पेक्टर पंकज कोठियाल को रुड़की को एसआईओ इंस्पेक्टर बनाया गया है. इंस्पेक्टर संतोष कुमार बगड़वाल को बनबसा का एसआईओ और हल्द्वानी का एसपीआर बनाया गया है. इनको एसपीआर कार्यालय हल्द्वानी में नियुक्त किया गया है.इंस्पेक्टर सूर्य प्रकाश को पौड़ी का एलआईयू इंस्पेक्टर बनाया गया है. जितेन्द्र कुमार उप्रेती को पिथौरागढ़ का एसआईओ बनाया गया है. दीपचंद भट्ट को बाजपुर का वीके बनाया गया है. तो वहीं ज्योति जोशी को चंपावत का एसआईओ बनाया गया है. इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह को टिहरी का एसआईयू बनाया गया है. शशिकला क एसपीआर कार्यालय देहरादून में नियुक्त किया गया है.अवनीश सैनी को अभिसूचना मुख्यालय एसआईओ देहरादून, बृजमोहन सिंह को एलआईयू उत्तरकाशी, रमेश सिंह सजवाण को अभिसूचना मुख्यालय, एलआईयू उधम सिंह नगर, अनुराग रतूड़ी को अभिसूचना मुख्यालय, प्रभारी मंडलाधिकारी जोशीमठ, इंस्पेक्टर संतोष को वीके रुद्रपुर, एसआईओ पिथौरागढ़, इंस्पेक्टर नानक चंद को अभिसूचना मुख्यालय, एसपीआर कार्यालय देहरादून, इंस्पेक्टर कमल कुमार पाठक को एलआईयू अल्मोड़ा.इंस्पेक्टर सुंदर सिंह घंघरिया को एलआईयू चंपावत, इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा को एसओटीएफ हल्द्वानी, इंस्पेक्टर राम प्रसाद को एसआईयो रुद्रपुर, संजय कुमार को एसआईयो पौड़ी, इंस्पेक्टर विजय मठपाल को एसआईयओ काशीपुर, कृष्ण सिंह मेहता को एसआईयो चंपावत, इंस्पेक्टर ईश्वर दयाल को एसआईयो हरिद्वार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को एसआईओ रूद्रप्रयाग बनाया गया है. तो वहीं सुभाष चंद्र को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय देहरादून, इंस्पेक्टर कमला चौहान को एसआईओ डाकपत्थर, इंस्पेक्टर आशीष रावत को अभिसूचना मुख्यालय, एसआईओ उत्तरकाशी, मनोज भारद्वाज को एलआईयू हरिद्वार बनाया गया है.
― Latest News―
उत्तराखंड में शर्मनाक घटना! पुलिस सिपाही ने महिला दरोगा से किया दुष्कर्म…FIR दर्ज – Uttarakhand
Shameful incident in Uttarakhand! Police constable raped a female inspector...FIR registeredइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून...
उत्तराखंड में बड़े स्तर पर फेरबदल, 39 अधिकारियों का हुआ तबादला – Uttarakhand myuttarakhandnews.com
