― Latest News―

Homehindiचमोली जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त ! कल भी स्कूल...

चमोली जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त ! कल भी स्कूल रहेगे बंद – myuttarakhandnews.com


बीते तीन चार दिनों से चमोली जिले में भारी बारिश देखने को मिल रही है , जहां जगह-जगह रोड टूट गई है ,वहीं बद्रीनाथ घाटी में बर्फबारी भी देखने को मिली है।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागल नाला और कमेडा में बार-बार रोड अवरुद्ध हो रही है।
मौसम विभाग के प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जनपद चमोली में कल भी सभी विद्यालयों में रहेगा ।शासन प्रशासन अपनी तरफ से सुरक्षा की दृष्टि से हर समय तैयार है लेकिन लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचे और सुरक्षित स्थानों पर रहे ।

Post Views: 7

Post navigation