19 सितंबर 2024 को उतरकाशी यमुना नदी में डामटा के पास क्यारी पुल से एक alto कार गिर गयी ।सूचना पर तत्काल चौकी डामटा से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार 2 घायल व्यक्तियों अंधेरे में ,तथा कठिन चटान से पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर निकाला ।घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया गया है।घायल व्यक्ति1. रितेश पुत्र डोदु दासनिवासी कोटा तपलाड़ तहसील व थाना चकराता जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष।2. राजीव कुमार पुत्र मनहोर लाल हालअध्यापक सीआरसी कोटा तपलाड।
Post Views: 4
Post navigation