― Latest News―

डॉक्टर्स का ब्लैक रिबन बांधकर काम करना और विरोध प्रदर्शन महीने भर के लिए स्थगित, – my uttarakhand news

उत्तराखंडस्वास्थ्य Share0 देहरादून,पी.एम.एच.एस. (PMHS) के सदस्यों ने स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के आमंत्रण पर अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया। यह बैठक सचिवालय स्थित...
Homehindiदूधारखाल में शराब का ठेका बंद होने पर स्थानीय जनता ने महाराज...

दूधारखाल में शराब का ठेका बंद होने पर स्थानीय जनता ने महाराज का आभार जताया – my uttarakhand news

अपराधउत्तराखंड

Share0

देहरादून/पौड़ी,दूधारखाल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के खिलाफ महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद आखिरकार जिला प्रशासन ने शराब की दुकान को बंद करवा दिया है।
दूधारखाल क्षेत्र की महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने शराब की दुकान बंद किये जाने पर चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
दुधारखाल में अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का कहना था कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था। उनका कहना था कि शराब का ठेका खोलने से पहले स्थानीय जनता की राय भी नहीं ली गई। शराब की दुकान का विरोध कर रहे आन्दोलनकारी महेश खंतवाल, सुशीला देवी, उपेन्द्र नेगी, शिवानी देवी एवं चम्पा देवी ने चौबट्टाखाल विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते जिला प्रशासन के कदम की सराहना की और सरकार के इस कदम को जनता के हित में उठाया गया उचित कदम बताया है।

Share0