― Advertisement ―

HomehindiLok sabha election 2024 उत्तराखंड में 'इंडिया' को एकजुट करने की कांग्रेस...

Lok sabha election 2024 उत्तराखंड में 'इंडिया' को एकजुट करने की कांग्रेस की पहल, जानिए प्लानिंग – myuttarakhandnews.com

Latest posts by Sapna Rani (see all)हरिद्वार: उत्तराखंड की पांच सीटों पर किस तरह भाजपा को चुनावी चुनौती दी जाए, इसके लिए कांग्रेस भवन में मंगलवार को रणनीति तैयार की गई। ये बैठक कांग्रेस की ओर से बुलाई गई थी, जिसमें कांग्रेस चीफ करन माहरा ने विपक्षी दलों के साथ बैठक की अध्यक्ष्ता बैठक में समाजवादी पार्टी, सीपीआइ समेत तमाम विपक्षी दल के नेता मौजूद रहे।इस दौरान एकजुट होकर चुनाव लड़ने पर जोर दिया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण सचान ने कहा कि 2024 में मोदी और भाजपा को सत्ता से दूर करने के लिए विपक्ष एकजुट हो चुका है। इसके लिए सभी दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है। जिसके लिए रणनीति तैयार की गई है। उत्तराखंड की बात करें तो उत्तराखंड में पांच लोकसभा की सीटें हैं। टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोडा़ और उधमसिंह नगर। हरिद्वार छोड़कर बाकि किसी भी सीट पर भाजपा, कांग्रेस के अलावा दूसरे सियासी दलों का ज्यादा असर नहीं है। हरिद्वार की बात करें तो हरिद्वार में भी बहुजन समाज पार्टी का देहात क्षेत्र में प्रभाव नजर आता है।समाजवादी पार्टी समेत दूसरे सियासी दलों का किसी लोकसभा सीट पर ज्यादा असर तो नहीं है। लेकिन यदि विपक्षी दल एक होकर प्रत्याशी मैदान में उतारते हैं तो इसका असर चुनाव पर पड़ सकता है। ऐेसें इंडिया गठबंधन की कोशिश है कि उत्तराखंड में इंडिया गठबंधन मिलकर एकजुट होकर चुनाव लड़े। हालांकि ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जो दूसरे सियासी दल हैं क्या वे कांग्रेस को समर्थन करते हैं या नहीं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के अलावा किसी दूसरे सियासी दल के पास उत्तराखंड में चुनाव लड़ने और लड़ाने का मजबूत आधार नहीं है।