― Latest News―

Homehindiदेहरादून-अल्मोड़ा से लेकर हरिद्वार तक बूथों पर लंबी कतारें, निकाय चुनाव में...

देहरादून-अल्मोड़ा से लेकर हरिद्वार तक बूथों पर लंबी कतारें, निकाय चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस में टक्कर – Uttarakhand

Long queues at booths from Dehradun-Almora to Haridwar, BJP-Congress face off in civic electionsLong queues at booths from Dehradun-Almora to Haridwar, BJP-Congress face off in civic electionsLong queues at booths from Dehradun-Almora to Haridwar, BJP-Congress face off in civic electionsइस खबर को शेयर करेंLatest posts by Sapna Rani (see all)Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Voting Live Updates: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में वोटिंग हो रही है. आज शाम 5 बजे तक 5,405 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो जाएगी. इसकी मतगणना 25 जनवरी को होगी. सभी निकायों में राज्य निर्वाचन आयोग ने आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे.Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: 11 बजे तक का वोट प्रतिशतरामनगर-10.5%पौड़ी-11.96%बागेश्वर-12.99%नैनीताल-9.74%Chamoli Nagar Nigam voting live Updates: चमोली में अब तक कितनी हुई वोटिंग?चमोली नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की सभी निकायों में 10 बजे तक औसत 9.12 प्रतिशत मतदान हुआ.Almora Nagar Nigam voting live Updates: अल्मोड़ा में अब तक कितनी हुई वोटिंग?अल्मोड़ा जिले की सभी पांच निकायों में 10:00 तक 11.6 प्रतिशत वोटिंग हुई.Rudraprayag Nagar Nigam Voting live Updates: रुद्रप्रयाग में अब तक कितनी हुई वोटिंग?रुद्रप्रयाग जिले में सुबह 10 बजे तक 10.78% वोटिंग हुई है.Nainital Nagar Nigam voting live Updates:हल्द्वानी में निकाय चुनाव से जुडी बड़ी खबरवार्ड नंबर 4 में वोटरों का नाम लिस्ट से गायब एक परिवार के 7 वोटरों का नाम, लिस्ट से गायब वोटरों ने आपत्ति जताई निराश होकर लौटे मतदाताChamoli Nagar Nigam voting live Updates: चमोली में वोटिंग के लिए लगी कतारचमोली में दस नगर निकाय चुनाव के लिए 80 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वोटर्स की लाइन नजर आ रही है. जिले की 10 निकाय क्षेत्र और 64 वार्ड के लिए 54177 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.Pithoragarh Nagar Nigam voting live Updates:बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल और प्रदेश प्रवक्ता ने किया मतदानबीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी और बीजेपी प्रत्याशी कल्पना देवलाल ने भी वोटिंग कर दी है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी के जीत का दावा किया.Almora Nagar Nigam voting live Updates: डीएम और एसपी ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षणअल्मोड़ा नगर निगम में मतदान की व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर डीएम आलोक पांडे और एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने नगर के गांधी पार्क, रामशिला समेत कई बूथों का औचक निरीक्षण किया और मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए.Dehradun Nagar Nigam voting live Updates: 20 पिंक बूथ से महिलाएं हो रहीं जागरुकदून में महिलाओं को मतदान के लिए जागरुक करने का काम किया जा रहा है. यहां 20 पिंक बूथ सजाकर तैयार किए गए हैं. इन बूथों में महिला कार्मिक और सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगी है. यहां सिर्फ महिलाएं ही मतदान कर पाएंगी.Haridwar Nagar Nigam Voting live Updates: रुड़की के मतदान केंद्र पर हंगामारुड़की में भगवानपुर नगर पंचायत के एक मतदान केंद्र पर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि एक पार्टी की पर्ची के चिन्ह को लेकर यह हंगामा हुआ. विरोध करते हुए विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश मतदान केंद्र में घुस गए. जब इसका विरोध एजेंट ने किया तो खूब हंगामा हो गया. हालांकि, किसी तरह पुलिस ने मामला शांत करवा दिया है.Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: तीन निगमों में पहली बार हो रहा चुनावपिछले 6 सालों में उत्‍तराखंड में नगर निगमों की संख्या 11 हो गई है. ऐसे में इस बार श्रीनगर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इससे पहले ये नगर पालिकाएं थीं.Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: सीएम पुष्कर सिंह धामी की मतदाताओं से अपीलउत्तराखंड नगर निगम चुनाव 2025 पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के सभी मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि आपने हमेशा बीजेपी का साथ दिया है. आपने डबल इंजन की सरकार बनाई है. पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देकर उत्तराखंड की पांचों सीटें भारतीय जनता पार्टी को यहां से जीताकर भेजा है और एक इतिहास बनाते हुए राज्य स्थापना के बाद उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार बनाई. हमने सारे वादे पूरे किए हैं और हम सभी संकल्पों को आगे बढ़ा रहे हैं. मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को जिताएं और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और विकास को तेज गति देने में अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करें.Pithoragarh Nagar Nigam voting live Updates:पिथौरागढ़ जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंगपिथौरागढ़ नगर निगम के लिए वोटिंग जारी है. वोटर्स कतार में लगे हुए हैं. पिथौरागढ़ नगर निगम में इस बार 39250 मतदाता अपने मयर को चुनेंगे.Tehri Nagar Nigam voting live Updates:टिहरी जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंगटिहरी जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यहां 4 नगर पालिकाओं और 6 नगर पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतदाता लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.Rudraprayag Nagar Nigam Voting live Updates: रुद्रप्रयाग नगर निगम में वोटिंग जारीरुद्रप्रयाग में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत हैं. ऐसे में रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटिंग हो रही है. यह वोटिंग शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी. नगर निकाय की सबसे छोटी इकाई की सरकार बनने जा रही है प्रदेश में सभी 13 जिलों में नगर निगम नगर पालिकाओं अगर नगर पंचायत ,वार्ड सदस्यों सभासदों के चुनाव हो रहे हैं और नई सरकार का गठन हो जाएगा. मतदान केद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.Nainital Nagar Nigam voting live Updates:नैनीताल जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंगनैनीताल जिले के साथ निकायों के लिए वोटिंग जारी है, हल्द्वानी नगर निगम में 2, 42, 452 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.Almora Nagar Nigam voting live Updates: अल्मोड़ा नगर निगम में मतदान जारीअल्मोड़ा नगर निगम के लिए पहली बार चुनाव हो रहा है. निकाय चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई. अल्मोड़ा मेयर सीट समेत 40 पार्षदों में पद के लिए मतदान हो रहा है. हालांकि, ठंड की वजह से सुबह बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम नजर आई. डीएम अल्मोड़ा आलोक पांडे ने मतदान की अपील की है.Dehradun Nagar Nigam voting live Updates: सौरभ थपलियाल ने परिवार के साथ किया मतदानउत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. प्रदेश के सबसे बड़े नगर निगम देहरादून में बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. इस दौरान सौरभ थपलियाल और उनके परिवार ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया.